Menu
blogid : 532 postid : 194

किस करवट बैठेगा आईपीएल का ऊंट

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

आईपीएल 5 को शुरू हुए अब लगभग एक महीना हो चुका लेकिन अभी भी आईपीएल में किसकी जीत होगी कुछ कहा नहीं जा सकता. मैच दर मैच इस श्रृंखला की तस्वीर बदलती जा रही है. आईपीएल 5 में जहां पुणे और राजस्थान की टीमों ने जबरदस्त शुरुआत की थी वही टीमें आज अंकतालिका में नीचे नजर आ रही हैं. कोलकाता हार के बाद जीत की ऐसी लय में लौटी कि गंभीर की दहाड़ ही बस मैदान पर सुनाई देती है. आइए एक नजर डालें आईपीएल के अभी तक के सफर पर:

दिल्ली बनी दबंग: सहवाग की बेखौफ कप्तानी, पीटरसन की दर्दनाक मार, जयवर्धने की सूझबूझ और मोर्ने मोर्केल की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली आईपीएल सीजन 5 की दबंग नजर आ रही है. दस मैचों में से आठ में जीत उनकी शानदार फॉर्म की गवाह है. ऊपर से सहवाग का 10 मैचों में लगभग 45 की औसत से 445 रन बनाना और मोर्ने मोर्केल का 10 मैचों में 19 विकेट लेना इस टीम को आईपीएल सीजन 5 की सबसे सशक्त टीम बनाती है.

कोलकाता की वापसी: कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी लेकिन गौतम गंभीर ने जिस आक्रामक अंदाज में अपनी टीम की कप्तानी की है उसे देखते हुए तो लगता है कि यह टीम अगर आईपीएल 5 की ट्राफी उठाए तो उसमें कोई शक नही. गंभीर की कप्तानी देखकर लगता है कि वह सौरव गांगुली के नेक्स्ट वर्जन हैं.

राजस्थान और पुणे की हालत खराब: आईपीएल सीजन 5 की शुरुआत के कुछ मैचों में जो बात सबसे ज्यादा अहम थी वह था भारतीय क्रिकेट टीम के दो रिटायर्ड खिलाडियों का अपनी टीमों का बेहतरीन संचालन. पुणे की टीम की कमान जहां राहुल द्रविड़ के हाथ में थी जिनके नेतृत्व में टीम एक समय आईपीएल 5 की सबसे बेहतरीन टीम बनकर उभरी तो दादा ने भी शुरुआती मैचों में अपने पुराने दिन याद दिला दिए लेकिन जल्द ही यह बात साबित हो गई कि टी-ट्वेंटी यंग लोगों का ही खेल है. जहां पुणे वारियर्स अपने पिछले पांचों मैच हार चुकी है वहीं द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स चार मैच हार कर टॉप 4 में आने का मौका लगभग-लगभग गंवा ही चुकी है.

लेकिन अभी भी राजस्थान रॉयल्स के पास टॉप 4 में जगह बनाकर प्ले ऑफ़ खेलने का मौका है. आजिंक्य रहाणे जहां आईपीएल सीजन 5 के सर्वाधिक रन बनाने वाले गेंदबाज हैं तो वहीं उनकी टीम के पास अब वॉटसन भी आ चुके हैं. एक तरह से अब राजस्थान की टीम संतुलित नजर आ रही है और हो सकता है जल्द ही हमे उसे प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में से एक के रूप में देखें.

नंबर 3 और 4 की जंग: आईपीएल 5 में इस समय जो रोमांचक होड़ हो रही है वह प्लेऑफ के लिए नंबर 3 और नंबर 4 के लिए हो रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और पुणे वारियर्स के बीच इस समय नंबर 3 और 4 पर बने रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
आईपीएल 5 की अंक तालिका:

अंक तालिका

टीम खेले जीते हारे टाई अंकरन रेट
दिल्ली1082016+1.04
कोलकाता 1173115+0.60
मुंबई1174014-0.143
चेन्नई1256111+0.013
बेंगलूर 1155111-0.33
राजस्थान1156010+0.14
पंजाब1156010-0.45
पुणे
124808-0.13
हैदराबाद 112815-0.55

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh