Menu
blogid : 532 postid : 124

फटाफट क्रिकेट का मनोरंजक मंच – आईपीएल का पंच

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


साल 2008 के अप्रैल महीने में भारत में एक धर्म के रूप में पूजे जाने वाले खेल क्रिकेट के लिए एक नया त्यौहार आया “आईपीएल” के नाम से. फटाफट क्रिकेट के रोमांच को नया आयाम देने लिए ललित मोदी ने भारत में आईपीएल की नींव रखी. इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से इस लीग में देश और दुनिया के नामी क्रिकेटरों के साथ लोकल हीरोज ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन शुरू किया.

आईपीएल 1 की शुरूआत जिस धमाके और रंगीन अंदाज से हुई उसे देखते हुए तो कई क्रिकेट विशेषज्ञों को चिंता होने लगी कि कहीं यह खेल खिलाड़ियों को बिगाड़ ना दे और यह सच भी साबित हुआ. अथाह पैसे के साथ ग्लैमर और शोहरत के मेल ने आईपीएल को खेल को खेल से बदलकर एक नया दर्जा दे दिया. अब खिलाड़ियों को आईपीएल का ऐसा चस्का लग गया है कि बेशक वह देश के लिए ना खेलें पर लीग में जरूर खेलते हैं. टीम इंडिया के कप्तान चाहे किसी भी श्रृंखला से पहले और बाद में थकान का बहाना बनाएं पर आईपीएल पर उनका एक ही स्टैंड होता है और यह कि “सभी खिलाड़ी फ्रेश एंड फिट हैं.” खैर अब यह धोनी और टीम के फीजियो ही जानें कि आखिर आईपीएल के नाम पर सभी खिलाड़ियों की फिटनेस क्यों टॉप हो जाती है.

आईपीएल का साइड इफेक्ट

लेकिन यह आईपीएल का मंच भी बड़ा अजीब है. टी-ट्वेंटी के रोमांच के साथ इस आयोजन में ग्लैमर का ऐसा चस्का होता है जिससे हर कोई खिंचा चला आता है. आईपीएल सीजन 1 से लेकर आईपीएल 4 तक के सफर में इस आयोजन ने कई बड़े बदलाव देखे हैं और इस बार भी एक बदलाव के साथ इस रोमांच के सिलसिले की शुरूआत हो रही है.

जहां आईपीएल सीजन 4 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था वहीं इस साल आईपीएल सीजन 5 के पंच में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पिछली बार की पुणे वारियर्स इस बार श्रृंखला का हिस्सा नहीं है.

आईपीएल का सफरनामा (History of Indian Premier League in Hindi)

आईपीएल सीजन 5 चार अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस रोमांच से भरपूर सफर पर.

आईपीएल कार्यक्रम 2012 (IPL Schedule 2012)


तारीखटीमेंस्थानसमय (IST)
अप्रैल 4चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंसचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
अप्रैल 5कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 8 बजे से
अप्रैल 6मुंबई इंडियंस बनाम पुणे वॉरियर्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 4 बजे से
अप्रैल 6राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबसवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 8 बजे से
अप्रैल 7रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 4 बजे से
अप्रैल 7डेक्कन चार्जर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सवाईएस रेड्डी7 स्टेडियम, विशाखापट्टनमशाम 8 बजे से
अप्रैल 8राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्ससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 4 बजे से
अप्रैल 8पुणे वॉरियर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबसहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
अप्रैल 9डेक्कन चार्जर्स बनाम मुंबई इंडियंसवाईएस रेड्डीब स्टेडियम, विशाखापट्टनमशाम 8 बजे से
अप्रैल 10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 4 बजे से
अप्रैल 10दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सफिरोजशाह कोटला, दिल्लीशाम 8 बजे से
अप्रैल 11मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 8 बजे से
अप्रैल 12चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 4 बजे से
अप्रैल 12किंग्स इलेवन पंजाब बनाम पुणे वॉरियर्सपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 8 बजे से
अप्रैल 13कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्सइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 8 बजे से
अप्रैल 14पुणे वॉरियर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्ससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
अप्रैल 15कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 4 बजे से
अप्रैल 15रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम राजस्थान रॉयल्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
अप्रैल 16मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 8 बजे से
अप्रैल 17राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्ससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 4 बजे से
अप्रैल 17रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम पुणे वॉरियर्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
अप्रैल 18किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 8 बजे से
अप्रैल 19दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम डेक्कन चार्जर्सफिरोजशाह कोटला, दिल्लीशाम 4 बजे से
अप्रैल 19चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पुणे वॉरियर्सचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
अप्रैल 20किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 8 बजे से
अप्रैल 21चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्सचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 4 बजे से
अप्रैल 21दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम पुणे वॉरियर्सफिरोजशाह कोटला, दिल्लीशाम 8 बजे से
अप्रैल 22मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाबवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 4 बजे से
अप्रैल 22डेक्कन चार्जर्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सबाराबती स्टेडियम, कटकशाम 8 बजे से
अप्रैल 23राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरसवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 8 बजे से
अप्रैल 24पुणे वॉरियर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्ससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 4 बजे से
अप्रैल 24कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम डेक्कन चार्जर्सइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 8 बजे से
अप्रैल 25किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंसपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 4 बजे से
अप्रैल 25रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम चेन्नई सुपर किंग्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
अप्रैल 26पुणे वॉरियर्स बनाम डेक्कन चार्जर्ससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
अप्रैल 27दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंसफिरोजशाह कोटला, ‍िदल्लीशाम 8 बजे से
अप्रैल 28चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 4 बजे से
अप्रैल 28कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 8 बजे से
अप्रैल 29दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राजस्थान रॉयल्सफिरोजशाह कोटला, दिल्लीशाम 4 बजे से
अप्रैल 29मुंबई इंडियंस बनाम डेक्कन चार्जर्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 8 बजे से
अप्रैल 30चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
मई 1डेक्कन चार्जर्स बनाम पुणे वॉरियर्सबाराबती स्टेडियम, कटकशाम 4 बजे से
मई 1राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्ससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुशाम 8 बजे से
मई 2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम किंग्स इलेवन पंजाबचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
मई 3पुणे वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 4 बजे से
मई 4चेन्नई सुपर किंग्स बनाम डेक्कन चार्जर्सचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
मई 5कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पुणे वॉरियर्सइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 4 बजे से
मई 5किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्सपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 8 बजे से
मई 6मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 4 बजे से
मई 6रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम डेक्कन चार्जर्सचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
मई 7दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सफिरोजशाह कोटला, दिल्लीशाम 8 बजे से
मई 8पुणे वॉरियर्स बनाम राजस्थान रॉयल्ससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 4 बजे से
मई 8डेक्कन चार्जर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबादशाम 8 बजे से
मई 9मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 8 बजे से
मई 10डेक्कन चार्जर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबादशाम 4 बजे से
मई 10राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्ससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 8 बजे से
मई 11पुणे वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरसहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
मई 12कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंसइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 4 बजे से
मई 12चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
मई 13राजस्थान रॉयल्स बनाम पुणे वॉरियर्ससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 4 बजे से
मई 13किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्सपीसीए, स्टेडियम, मोहालीशाम 8 बजे से
मई 14रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर बनाम मुंबई इंडियंसचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 4 बजे से
मई 14कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सइडेन गार्डन, कोलकाताशाम 8 बजे से
मई 15दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाबफिरोज शाह कोटला, दिल्लीशाम 8 बजे से
मई 16मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सवानखेडे स्टेडियम, मुंबईशाम 8 बजे से
मई 17किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्सहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालाशाम 4 बजे से
मई 17दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरफिरोज शाह कोटला, दिल्लीशाम 8 बजे से
मई 18डेक्कन चार्जर्स बनाम राजस्थान रॉयल्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबादशाम 8 बजे से
मई 19किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्सहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालाशाम 4 बजे से
मई 19पुणे वॉरियर्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्ससहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
मई 20डेक्कन चार्जर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौरराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबादशाम 4 बजे से
मई 20राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंससवाईमान सिंह स्टेडियम, जयपुरशाम 8 बजे से
मई 22Qualifier 1 – टीबीसी बनाम टीबीसी (1st बनाम 2nd)सहारा स्टेडियम, पुणेशाम 8 बजे से
मई 23Eliminator – टीबीसी बनाम टीबीसी (3rd बनाम 4th)चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलौरशाम 8 बजे से
मई 25Qualifier 2 – टीबीसी बनाम टीबीसी (Winner Eliminator बनाम Loser Qualifier 1)चेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से
मई 27फाइनल – टीबीसी बनाम टीबीसीचेपक स्टेडियम, चेन्नईशाम 8 बजे से


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh